News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

आजाद नगर में हुई एक मासूम की हत्या में मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : उजमा कुरैशी

इंदौर : मध्य प्रदेश इंदौर क्षेत्र आजाद नगर में एक मासूम की हुई हत्या में परिवार के लोगों ने हंगामा किया, लगाया थाना प्रभारी पे लगाया गंभीर आरोप, साथ ही आखिर क्यूं पुलिस को इस मसले मे टारगेट बनाया जा रहा है, या फिर कोई और बात है क्या पुलिस हत्या के साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करेगी या फिर उन्हे खुला छोङ दिया जाएगा। मृतक के परिवार वालो का कहना है की मेरे बेटे की हत्या मे आरिफ खिलजी का हाथ है, मगर आरिफ खिलजी कौन है। आपको हम विस्तार से बताते है। आरिफ खिलजी एक मार्बल व्यपारी है। सुत्रो के अनूसार बताया जा रहा है की आरिफ खिलजी बीजेपी के किसी बङे नेता का मित्र है, मगर सवाल यह है की आखिर क्यूं आरिफ खिलजी ने मृतक मोईन की हत्या करवाई। आरिफ की लङकी अलिसा ने मृतक मोईन के बङे भाई मुबस्ससिर के साथ प्रेम विवाह किया है, तो फिर मोईन की हत्या मे आरिफ खिलजी का क्या हाथ है, या फिर शक के अधार पे आरिफ खिलजी का नाम इस हत्याकांड मे लपेटा जा रहा है। बताया जा रहा है की आरिफ खिलजी का लङकीयो के अलावा लङका नही है। इस हत्याकांड मे अजाद नगर पुलिस भी शक के घेरे मे है, मगर क्यूं ? क्या पुलिस को कोई अधिकार नही है की वह किसी से दोस्ती करे। खैर जो हुआ वह इस कलयुग का हिस्सा था। आनेवाला कल क्या होगा ? क्या अजाद नगर पुलिस मृतक मोईन को इंसाफ दिला पाएगी या फिर वही होगा जो मई 2023 मे एक छः साल की मासूम बच्ची के गोलीकांड जैसे आरोपी को फरयादी बना कर छोङ दिया गया। आरोपी को घटना स्थल से बच्ची के पिता ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आरोपी को पकङा था और थाने पे लाकर आरोपी को थाना प्रभारी के सुपुर्द किया मगर पाच घंटे बाद आरोपी को फरियादी बना कर छोङ दिया गया।

Related posts

CAA लागू होने पर खुशी की लहर, आखिर कौन है मतुआ समुदाय

Manisha Kumari

मोदी के स्मार्ट गांव की बदहाल सड़क के निर्माण की अब राहुल से आस

Manisha Kumari

पुस्तैनी जमीन को बचाने के लिए अधिकारीयों के दफ्तरों के लगा रहा चक्कर, डीएम से लगाई गुहार

News Desk

Leave a Comment