रायबरेली में एक किशोरी को पीड़ित के पड़ोस रहने वाले एक युवक पर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। जिसको लेकर पीड़ित ने संबंधित थाना महाराजगंज में शिकायती पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थाने से कार्रवाई न होने पर पीड़ितों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। आपको बताने की आज दिनांक 22 में 2024 दिन बुधवार को रायबरेली जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोलहा मजरे जिहवा गांव के रहने वाले मेराज अहमद ने अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा उनकी किशोरी बेटी को एक युवक के साथ भगवा दिया गया। जिसको लेकर महाराजगंज थाने में शिकायती पत्र दिया गया, तो महाराजगंज पुलिस ने तहरीर ही बदलवा दी और कार्यवाही ना करके मामले को रफा दफा कर दिया। महाराजगंज पुलिस की कार्यशैली से नाराज मेराज अहमद ने अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसने अपने विपक्षी पड़ोसी सरवन के नाम शिकायती पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की।