नेता और कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार को विजय बनाने के लिए लगातार बहा रहा पसीना
गिरिडीह लोकसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को विजय बनाने के लिए बेरमो के गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता लगातार पदयात्रा कर अपने उम्मीदवार को विजय बनाने के लिए लगातार पसीना बहा रही है और लगातार लोगो का समर्थन भी इन्हें मिलता नजर आ रहा है। इसी क्रम में बुधवार को महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में गांधीनगर बस्ती, चार नंबर एक्सभेशन, जरिडीह मोड़ आदि का भ्रमण कर लोगों से मिले और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्री महतो को वोट देकर विजय बनाने की अपील की। इतना ही नहीं शाम होते होते यह पदयात्रा सभा में तब्दील हो गया और कुरपनिया चौक पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में सुबोध सिंह पवार, विरेन्द्र कुमार सिंह, सीपीआई के आफताब आलम खान मुख्य रूप से शामिल थे।

मौके पर सभी वक्ताओं ने मोदी सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए मंगाई, बेरोजगारी आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि यह चुनाव संविधान और देश बचाने का चुनाव है। मौके पर उपरोक्त नेताओं के अलावे युनाइटेड मिल्ली फोरम के अफजल अनीस, शोमुवा के मुन्ना सिंह, राकेश नायक, शेर मोहम्मद, गणपत रविदास, रत्न निषाद, बंटी कुमार,निर्मल नाग, राकेश पासवान, जितेंद्र पासवान, संजय सोनार, संदीप पासवान, दीपक पासवान, सुनील शर्मा, सुमित कुमार, सरफराज आदि सैकड़ों लोगों शामिल थे।