फुसरो क्षेत्र से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थन में बुधवार की शाम आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल आदि ने फुसरो क्षेत्र के नया रोड फुसरो, फुसरो बैंक मोड, फुसरो बाजार, रहीमगंज, पुराना बीडीओ ऑफिस आदि क्षेत्रों में रोड शो किया। इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार द्वारा राज्य के युवाओं, किसानों, मजदूरों को सिर्फ छलने का कार्य किया जा रहा है और राज्य के अधिकतर युवा व युवतियां काम की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं। कहा कि राज्य की सता में आई हेमंत सोरेन सरकार ने पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन यह घोषणा सिर्फ कोरा साबित हुआ है।

कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों, किसानों व आमलोगो के हित में कई योजनाएं संचालित किया जा रहा है। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रहलाद बरनवाल, मधुसुदन प्रसाद सिंह, बेरमो विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण नायक, बेरमो संयोजक विनोद महतो, विधानसभा सह संयोजक शंकर रजक, शिवलाल रवि, ईश्वरचंद्र प्रजापति, देवी दास, प्रकाश सिंह, संतोष महतो, दीपक महतो, टिन्नु सिंह, धीरज पांडेय, अभय विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह, गिरिजा देवी, अर्चना सिंह, काशीनाथ सिंह, बुच्चु सिंह, बिनोद वाउरी, संतोष रवानी आदि लोग मौजूद थे।