News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जारंगडीह में संवदको की बैठक में संचालन कमेटी का हुआ गठन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

जारंगडीह में संवदको की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से संगठन को सशक्त बनाने, संगठन के सदस्यों को वैकेल्पिक रोजगार के तहत काम उपलब्ध कराने और कार्य में पारदर्शिता हो इसके मद्देनज़र एक संचालन समिति का गठबंधन किया गया। इसकी अध्यक्षता मो एकराम ने की। यहां संगठन को कैसे मजबूती मिले, इसे लेकर व्यापक विचार सभी सदस्यों ने रखा। वही यह सर्वस्ममति से तय हुआ कि 15 सदस्यीय एक कोर संचालन समिति का गठन हो, जो कार्य आवंटन के मामले में कोर कमेटी के सामूहिक रूप से सदस्यों से विमर्श कर काम करें।

कोर कमिटी में मुख्य रूप से संजय गुप्ता, दिलीप मंडल, देवनारायण यादव, मो शज्जाद, मो एकराम, हाजी यासीन, मो इस्लाम, अनिल कुमार सिंह, मो ऐनुल, मो सरफराज, रामा मंडल, दिलीप यादव, शाहिद रजा, मोहन यादव, विजय कुमार सिंह का सर्वसममति से चयन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह, मो नज़ीर, नितिन कुमार, वारसी अकरम, अजय प्रसाद, मो जियारत अंसारी, मो इफ्तिकार हसन, विकास मंडल, रंजन पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, काली राम, गोविंद यादव, विनोद सिंह, मो कमाल, श्यामल, आदि लोग मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Related posts

आईआईटी आइएसएम के 99 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार

Manisha Kumari

54 दिनों से चल रहे धरना का जायजा लेने पहुचे आजसू केंद्रीय सचिव

Manisha Kumari

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने चार आरोपियों को किया जिलाबदर

Manisha Kumari

Leave a Comment