News Nation Bharat
झारखंडराज्य

कस्तूरबा श्री विद्यानिकेतन ढोरी में कन्या भारती का गठन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

स्थानीय कस्तूरबा श्री विद्यानिकेतन ढोरी में आज दिनांक 23 मई 2024 प्रातः 10:00 बजे प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह की अध्यक्षता में बाल सभा कर कन्या भारती का गठन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ वंदना एवं दीप प्रज्वलन से स्थानीय विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडे, संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, पंकज कुमार मिश्रा नें किया। इसमें प्रमुख रूप से कुमार गौरव, प्रदीप कुमार महतो, शैल बाला कुमारी, विभा सिंह, प्रीति प्रेरणा सिंह एवं अन्य उपस्थित थे। सर्वसम्मति से कन्या भारती की प्रधानमंत्री स्वति कुमारी, सेनापति अदिति मिश्रा, सह-सेनापति वीणा कुमारी के रूप में निर्वाचन हुआ। कन्या भारती की चयनित बहने विद्यालय संबंधी कार्य एवं गतिविधियों के संचालन में सहयोग करेंगे ऐसी अपेक्षा है। सचिव धीरज कुमार पांडे ने चयनित दायित्व वान बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य रणसुमन सिंह ने कन्या भारती के दायित्व को समझाते हुए कहा कि इन दायित्वों से विद्यालय की गतिविधि सुचारू रूप से चलती है। विद्यार्थियों को दायित्ववान बनाने से राष्ट्र की नई पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। यहां बहनें सर्वगुण संपन्न हो एवं अध्ययन के पश्चात अपने कार्य क्षेत्र में सहयोग कर सकें इसलिए इन दायित्वों को दिया जाता है।

Related posts

इंदौर : सूत्रों से मिली जानकारी (रविदासपुरा) विवाद मे पुलिस एक्शन मे दोनो पक्षों के 60 लोगो को बनाया आरोपी

Manisha Kumari

रायबरेली में ट्रैफिक व्यवस्था का कौन है जिम्मेदार? ट्रैफिक पुलिस या फिर फल विक्रेता!

Manisha Kumari

निर्दलीय प्रत्याशी मो0 इसराफिल उर्फ बबनी ने गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया

Manisha Kumari

Leave a Comment