News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में झामुमो ने निकला बाइक जुलूस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

इंडिया गठबंधन के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में झारखंड मुक्ति मोर्चा फुसरो नगर कमेटी के द्वारा करगली गेट स्थित कार्यालय से बाइक जुलूस निकाला गया। यह जुलूस नगर अध्यक्ष दीपक कुमार महतो के नेतृत्व में निकल गया। जुलूस करगली गेट से प्रारंभ होकर फुसरो बाजार, नया रोड, पिछरी, तातरी, तुपकाडीह होते हुए जैनामोड़ में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में हो रहे जनसभा में शामिल हुआ। इस अवसर पर दीपक महतो ने राज्य के विकास के लिए समर्थन देने की अपील किया। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों को साथ धोखा दे रही है। झारखंड में विकास कार्य धीमा न पडे, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक रहना होगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में झारखंड में कई कार्य हुए हैं और कई योजनाएं अभी संचालित हैं। इन अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए मतदाताओं के सहयोग की जरूरत है। मतदाताओं से अपील किया कि वह हेमंत सोरेन व चंपाई सोरेन को मजबूत करने के लिए गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से मथुरा महतो का समर्थन करें।

मौके पर युवा नेता भोलू खान, फुसरो नगर सचिव अनिल रजवार, कोषाध्यक्ष मोहशिन रजा, उपाध्यक्ष टीकू महतो, महताब खान, सुरेश राम, कालीचरण टुडू, दीपक गुप्ता, हर्ष कुमार, गोल्डन सिद्धिकी, जितेंद्र नायक, प्रकाश नायक, जानी, रोहित महतो, सुखदेव तुरी, मदन रवानी, उमेश तुरी, गौतम कुमार, गुड्डू यादव, रविंद्र राम, एहसान जानी, सूरज राम, मुन्ना राम, बच्चन राम, मनोज राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related posts

रायबरेली : दो बच्चों की मां प्रेमी संग पैसे व आभूषण लेकर फरार, पति ने थाने में की शिकायत

News Desk

पूर्वी टुंडी नए थाना का टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद ने फीता काट कर किया उद्घाटन, उपस्थित रहे क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि

Manisha Kumari

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दिनांक 26 फरवरी को निकलेगी बाबा की विशाल शोभा यात्रा

Manisha Kumari

Leave a Comment