बेरमो प्रखंड के 1 लाख 38 हजार 140 मतदाता अपने मतदान का करेंगे उपयोग
बेरमो के 142 बूथों पर होगा मतदाना, सुरक्षा की सारी इंतेजाम पूरी
लोकसभा चुनाव को लेकर बेरमो प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 25 मई को होने वाले मतदाना को लेकर मतदान केंद्रों को व्यवस्थित कर लिया गया है। शुक्रवार को पोलिंग पार्टी व सुरक्षा कर्मी मतदाना केंद्रों पर आकर अपना योगदान दिया है। बेरमो विस क्षेत्र से कुल 3,25,731 मतदाता है। जिसमें पुरूष मतदाता 1,66,999 और महिला मतदाता 1,58,732 है। जबकि बेरमो प्रखंड के 142 बूथ पर 1,38,140 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरूष 70,760 व महिला मतदाता 67,380 है। 18 से 20 वर्ष के 5,860 युवा मतदाता है। युवक 2,669 व युवती 3191 है। चुनाव को लेकर 17 सेक्टर बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही बूथों में रैम्प, बिजली, फर्निचर, शेड, पानी, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग, व्हील चेयर सहित धात्री महिलाओं के लिए अलग कमरे की व्यवस्था किया गया है। बेरमो प्रशासन ने बेरमो प्रखंड के 42 दिव्यांग व 85 प्लस के मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से मतदान संपन्न करवा लिया है।

वहीं 230 दिव्यांग व 85 प्लस मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र पर लाकर मतदान करवाया जायेगा। निर्वाचन कार्य में दो जोन मजिस्टेड, 17 सेक्टर मजिस्टेड, 17 पुलिस मजिस्टेड नियुक्त किया गया है।