News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बोकारो थर्मल पावर स्टेशन तकनीकी भवन एवं प्लांट कैंटिन के पास साफ सफाई अभियान चलाया गया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बोकारो थर्मल दामोदर घाटी निगम बोकारो ताप विद्युत केन्द्र में विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के आलोक में बोकारो थर्मल पावर स्टेशन तकनीकी भवन एवं प्लांट कैंटिन के पास साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, वरीय महाप्रबंधक (एफजीडी) एसएन प्रसाद, महाप्रबंधक (वि.) एस.भद्रा, उपमहा प्रबंधक (प्रशा.) बीजी होलकर, उपमहा प्रबंधक सोमेन मंडल, नरेश मुरास्कर, सौभिक धारा, विश्वमोहन गोस्वामी, अखिलेन्दु सिंह, शैलेन्द्र कुमार, वरी.प्रबंधक शशि शेखर, सरफराज शेख, रौशन कुमार, अमित कुमार, राहुल ओरेन, एके.चौबे, कल्याणी कुमारी, शाहिद इकराम इत्यादि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अगले चरण में वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान एवं अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा बोकारो थर्मल विवेकानन्द (फुटबॉल) ग्राउण्ड एवं दामोदर घाटी निगम के नये सेनिटेशन कार्यालय में पौधा रोपण किया गया। पर्यावरण एवं वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान ने सभी अधिकारीगण/कर्मचारी एवं बोकारो थर्मल वासियों से विशेष रूप से अपील की।

Related posts

नेपाल की तराई में बारिश से 13 जिलों में अलर्ट : बिहार में 56 साल बाद बड़े बाढ़ का खतरा

News Desk

कार्मेल स्कूल करगली की शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा महतो को बेस्ट टीचर का सम्मान

News Desk

हेमंत की चुनावी हुंकार, अनूप सिंह के लिए लोगो से की वोट करने की अपील

Manisha Kumari

Leave a Comment