दिल्ली में शनिवार शाम को मुंडका में एक फैक्ट्री में लगी आग की घटना के बाद देर रात विवेक विहार के एक अस्पताल में भीषण आग लग गई। विवेक विहार में नवजात शिशु देखभाल अस्पताल (New Born Baby Care Hospital ) में भीषण आग की घटना सामने आई।
बेबी केयर हॉस्पिटल में लगी भीषण आग में 6 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। जबकि एक बच्चा वेंटिलेटर पर है। जबकि पांच अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चे व स्टाफ मौजूद था। इस दौरान जैसे ही हादसा हुआ, लोग अपनी यहां-वहां भाग कर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे। इधर, आग लगने की सूचना के बाद तुरंत मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने कडी़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अस्पताल में हुए हादसे को लेकर फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि आग पूरी तरह से बुझ गई। 11-12 नवजात बच्चों को बचाया गया और उनको दूसरे अस्पताल भेजा गया। मौके पर 16 फायर टेंडर मौजूद हैं। आग के लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
फायर ऑफिसर ने बताया कि रात 11:32 बजे फायर सर्विस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक अस्पताल में आग लग गई है। कुल 16 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। आग से 2 इमारतें प्रभावित हुईं। एक अस्पताल की इमारत है और राइट साइड में आवासीय बिल्डिंग है, जिसकी 2 मंजिलों में भी आग लग गई। आग से 11-12 बच्चों को बचाया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”