रांची : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। ‘रेमल’ खेपुपारा से करीब 290 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 270 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है। यह आधी रात सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती बांग्लादेशी तटों को पार करेगा। इस दौरान भारी बारिश के साथ 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बात का अनुमान जताया है।