समाजसेवी चंदन तिवारी के नेतृत्व में पुराना बीडीओ ऑफिस में दो दिन पूर्व शनिवार को आये भंयकर ऑधी- तुफान की तबाही से उखड़े गये वृक्ष के स्थान पर पीपल के पौधा का पौधरोपण किया। मुख्य रूप से मौजूद भाजपा नेता कृष्ण कुमार व समाजसेवी चंदन तिवारी ने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और प्रकृति की सुरक्षा के महत्व पर जोर देना है. पौधरोपण अभियान में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने पर्यावरण के संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। पौधा लगाने के व्यापक अभियान ने पर्यावरण संरक्षण प्रति प्रतिभागियों के समर्पण को रेखांकित किया है। लोगो से आग्रह करते हुए कहा कि क्षेत्र के कई स्थानो में ऑधी तुफान से अनेको पेड गिरे है, इसकी भरपाई लोगो को पौद्यरोपण कर करनी होगी. पौधारोपण करने में महेंद्र चौधरी, मो हय्या, मो शहाबुद्दीन, उदय गुप्ता आदि लोगों का योगदान रहा।