News Nation Bharat
झारखंडराज्य

23 वर्ष देश की सेवाकर घर लौटे सेवानिवृत्त हवलदार का जोरदार स्वागत व अभिनंदन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

असम गोवाहाटी में देश सेवा कर अपने घर गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत के नैया टोली ग्राम लौटे भारतीय सेवा के हवलदार प्रकाश प्रजापति का डिफेंस ग्रुप के सदस्यों के नेतृत्वमें होसिर और गोमिया क्षेत्र के लोगों ने स्वागत व अभिनंदन किया। नजारे को देख कर कोई भी बता सकता है की आम जनता के मन मे भारतीय फ़ौजका क्या स्थान है। आईटीबीपी हवलदार में रहकर 23 वर्ष देश रक्षा कर सेवानिवृत्तहुए हवलदार प्रकाश प्रजापति को गोमिया रेलवे स्टेशन से लेने बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों और युवा पहुंचे। भारत माता के जयकारो से गुंजा गोमिया और होसिर क्षेत्र वासियों ने भारत माता की जय और वन्दे मातरम के जयकारों के साथ ढोल ढमाके एवं पटाको तथा हर्षोल्लास से पुष्प बरसाकर स्वागत अभिनंदन किया। यहां गोमिया रेलवे स्टेशन से लेकर घरतक सेवानिवृत्त हवलदार प्रकाश प्रजापति को क्षेत्रवासियों ने जनरैली निकालकर ले गए। जगह-जगहपर उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन पुष्प वर्षा से किया गया। साथ ही लोगो ने हांथो में लिए तिरंगा झंडा, भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद के नारों से पूरी रैली सराबोर हो गई। पूरे रास्ते भारत माता के जय कारे लगाए गए। इस मौके पर ससबेडा मुखिया शांति देवी, भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति, मुखिया प्रतिनिधि सह पत्रकार महावीर रविदास, एसआई पाचुलाल यादव, सुनिल यादव,एक्सआर्मी गंगाधर यादव, अनिल दास योगेंद्र प्रसाद, रंजीत प्रजापति, धीरज कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, विकास प्रजापति, छोटी यादव, कुलदीप यादव एवं सुनील प्रजापति सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

खूब बरसाए पुष्प

नैयाटोली उनके आवास में अपनी माटी के लाल के स्वागत अभिनंदन में डिफेंस ग्रुप सदस्यों ने पुष्प वर्षाकर व साथमें माला पहना एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इसके साथ में ग्रुप सदस्यों ने सेवानिवृत्त हवलदार की धर्म पत्नी सहित पिताजी मुकुंद प्रजापति व माताजी कोभी माला पहनाकर व बुक्के देकर स्वागत किया। डिफेंस ग्रुप के एसआई पाचु लाल यादव एवं सदस्यों ने कहा हवलदार प्रकाश प्रजापति हमारे लिए न केवल गर्व की अनुभूति का प्रतीक है, बल्कि प्रेरणा स्रोत भी हैं। श्री प्रजापति की प्रेरणा से आज क्षेत्र के कई युवा देश सेवा केलिए फौज में जाने की तैयारी कर रहे हैं।

सेवानिवृत्त हवलदार प्रकाश ने फौज में जुड़ने की दी प्रेरणा

सेवानिवृत्त हवलदार प्रकाश प्रजापति ने अपने सम्बोधन में कहा की वे आइटीबीपी में हवलदार के पद में 23 वर्ष देश के लिए सेवाकर सेवानिवृत्त होकर वापस अपने गांव लौटा हूं। और मुझे काफी गर्व है कि मैंने अपने देश की सेवा की है।इसके अलावा उन्होंने कहा सभी युवावर्ग से यही कहना चाहूंगा कि आपसब भी भारतीय फ़ौज ज्वॉइन करिए यहां सेवा के साथ-साथ अपना जीवन कैसे जीना है। हर क्षेत्र में काम करने का तरीका भी सिखाया जाता है।कहा कि अब वे सामाजिक क्षेत्र में रहकर समाज के लिए कार्य करेंगे।

Related posts

राही के इस्लामिया स्कूल के पास तेज रफ्तार कार ने पैदल घर जा रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

Manisha Kumari

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज का फुसरो में हुआ स्वागत

Manisha Kumari

मुस्लिम रोड पर आ गए तो झटके में हो जायेगा हिंदुओं का काम तमाम, राजा भैया ने सनातनियों को दिखाई असल औकात

News Desk

Leave a Comment