News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

आज से शुरू होगा हजरत महबूब आलम चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का उर्स

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली हजरत सैयद महबूब आलम शाह चिश्ती रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी उर्स बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमें 7, 8 व 9 जून को होने वाले खास प्रोग्राम 7 जून 2024 कुरान कहानी बाद नमाजे पत्र जलसा ईद मिलादुन्नबी बाद नमाज मगरिब खान का ही कव्वाली वह लंगड़े आम बाद नमाजे ऐसा वह 8 जून 2024 दिन शनिवार को ऑल इंडिया मुशायरा वह 9 जून दिन रविवार को जवाबी कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है। जवाबी कव्वाली में सोफिया चिश्ती बरेली वह फैजान अजमेरी राजस्थान के बीच मुकाबला होगा। वही 8 तारीख को होने वाले मुशायरा में देश के तमाम मशहूर शायर जैसे कि निगत अमरोही हाशिम फिरोजाबादी मिशम भोपालपुरी, वह अना देहलवी सहित देश के कई जाने-माने शायर मुशायरा मैं आएंगे।

Related posts

अमलो हॉल्ट में यात्री सेड तथा टिकट काउंटर तथा कंप्यूटर कि व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को हो रही है परेशानी

News Desk

पूर्व विधायक योगेंद्र ने बिरहोर परिवारों की सुध लेते हुए सभी से हालचाल लिया

News Desk

बेरमो विधानसभा से वरुण कुमार सिंह ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए पेश की दावेदारी

News Desk

Leave a Comment