News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल कथारा प्रबंधन के खिलाफ संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को जारंगडीह कोलियरी बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समिति के लोगों ने जारंगडीह कोलियरी खुले खदान से पैदल जुलूस निकाला गया, जो मुख्य सड़क होते हुए कथारा महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचा। इस दौरान कथारा क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की, नारेबाजी में जारंगडीह कोलियरी को बंद करने की साजिश बंद करो जैसे नारे बुलंद हुए। इस दौरान सीसीएल कथारा महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि वर्तमान समय में जारंगडीह के संदर्भ में जो श्रमिकों के समक्ष समस्या उत्पन्न हुई है, वह सीसीएल प्रबंधन के तुगलकी फरमान के कारण हुई है। इस तुगलकी फरमान को सीसीएल प्रबंधन को निश्चित रूप से वापस लेना होगा। कहा कि जारंगडीह कोलियरी को बचाएं, जारंगडीह कोलियरी से मशीनों को हटाने का कार्य बंद करें, साथ ही डिपार्टमेंटल कार्य चालू रखे। बताता चलू की इसी मद्दे को लेकर एक जून को जारंगडीह बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले संयुक्त ट्रेड यूनियन और कामगारों की बैठक जारंगडीह खुले खदान कार्यालय परिसर में संपन्न हुई थी। जिसमे यह फैसला लिया गया था कि जारंगडीह से किसी भी किमत पर प्रबंधन को बाहर भेजने यानी दुसरे कोलियरी मे भेजने नही दिया जायेगा।

इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा। जिसके पहले चरण का ही हिस्सा था आज का विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन सौपना। बताता चलू की एक जून की बैठक हो या फिर आज का विरोध प्रदर्शन दोनो ही मौको पर समिति के नेताओं ने आशंका जताई की यह सीसीएल प्रबंधन की सोची समझी साजिश है। पहले कोलियरी के मशीनों को हटा रही है फिर यहां काम करने वाले कामगारों का तबादला करेगे और पुरी जारंगडीह कोलियरी आउटसोर्सिंग के हवाले कर दिया जायेगा। इस मौके पर बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो, अफताब आलम खान, जिप सदस्य सहजादी बानों, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के अजय कुमार सिंह, निजाम अंसारी, नवीन विश्वकर्मा, अजय कुमार साव, बालगोविंद मंडल, अरविंद कुमार ओझा, विनोद कुमार झा, रामदास केवट, कामोद प्रसाद, राजकुमार मंडल, राकेश कुमार सिंह, नेमचंद मंडल आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

अवैध खनन का कारोबार गदागंज थाना प्रभारी व तहसीलदार डलमऊ के संरक्षण में फल फूल रहा है

News Desk

रायबरेली : दो बच्चों की मां प्रेमी संग पैसे व आभूषण लेकर फरार, पति ने थाने में की शिकायत

News Desk

करगली में करम महोत्सव में उमड़ी भीड़, हजारों की संख्या में पहुंचे महिलाएं

News Desk

Leave a Comment