News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल सीएमडी ने ढोरी एरिया के विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने शुक्रवार को सीसीएल ढोरी एरिया के एएओडीएसीए (अमलो) व एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना का निरीक्षण किया। सीएमडी सिंह में परियोजना के व्यू पॉइंट से डिपार्टमेंट व आउटसोर्सिंग पैच का निरीक्षण किया। सीएमडी सिंह कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीसीएल की ओर से 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन कराना लक्ष्य है। सीसीएल की सभी 14 एरिया बेहतर कोयला उत्पादन करते हुए 100 मिलियन लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। कहा कि सीसीएल आम्रपाली एरिया के चंद्रगुप्त व मगध एरिया के संघमित्रा परियोजना बंद है। फ़िल्हाल इस वर्ष चंद्रगुप्त परियोजना को चालू करने की दिशा में योजना बनाई जा रही है। वहीं हजारीबाग के कोतरे बसंतपुर परियोजना कोकिंग कोल परियोजना के रूप में चालू करने की योजना है। इस परियोजना की क्षमता प्रतिवर्ष 5 मिलियन टन (एमटी) होगा। कहा कि सीसीएल ढोरी एरिया के बंद पिछरी व सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के डीआरएंडआरडी परियोजना जल्द अपने अस्तिव में आएगा। कहा कि सीसीएल ढोरी में हाईवाल माइनिंग नवंबर माह से चालू होने की संभवना है। हाईवाल माइनिंग शानदार टेक्नोलॉजी है। सीएमडी सिंह ने कहा कि सीसीएल अब सोलर के दिशा में भी आगे बढ़ रही है। इसके लिए झारखंड के पिपरवार में 20 मेगावाट सोलर प्लांट बनकर तैयार हो गया है डीवीसी से प्रमिशन मिलने के बाद उसे ग्रिड से जोड़ा जाएगा। इसके बाद वह चालू हो जाएगा। कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सीसीएल के सभी 14 एरिया में एक-एक सोलर प्लांट बैठाने की योजना है। इसके लिए खाली जमीन चिन्हित करने की दिशा में पहला किया जा रहा है जमीन चिन्हित होते ही सीसीएल ढोरी व बीएंडके में भी सोलर प्लांट बैठाने के दिशामें पहला किया जाएगा। सीएमडी सिंह ने चपरी रेस्टहाउस में सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक कर कोयला उत्पादन व सुरक्षा को लेकर मंथन किया।

जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि कोयला उत्पादन पर ही कोल इंडिया का भविष्य निर्भर है, इसलिए एरिया को कोयला के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहल किया जा रहा है।

इससे पूर्व सीएमडी सिंह ने कल्याणी परियोजना स्थित जोरिया शिव मंदिर में पूजा अर्चन किया। यहां पांच ब्राह्मण ने संयुक्त रूप से पूजा कराया। तत्पश्चात पौधा रोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ शैलश कुमार, इएंडेम के जयशंकर प्रसाद, कर्मिक प्रबंधन तौकीर आलम, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उइके, सेल ऑफसर राजेश गुप्ता, गौरव कुमार, राजीव कुमार सहित जेबीसीसीआइ सदस्य राजेश सिंह, मुरारी सिंह आदि थे।

Related posts

मुस्लिम समाज ने किया कलश यात्रा का जोरदार स्वागत

Manisha Kumari

देह व्यापार के लिए यहां पर भी होने लगी ऑनलाइन बुकिंग, फिक्स कर दिए गए समय अनुसार रेट

Manisha Kumari

पार्षद संतोष कुमार पाठक की सासू मां का आकस्मिक निधन

Manisha Kumari

Leave a Comment