सीसीएल सीएमडी नीलेंदू कुमार सिंह शुक्रवार को सीसीएल ढोरी क्षेत्र का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने कल्याणी परियोजनाके जोरिया शिव मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की। उनके साथ ढोरी एरिया के महाप्रबंधकमनोज कुमार अग्रवाल सहित एसडीओसीएम कल्याणी पीओ शैलेश कुमार साथ थे। जोरिया मंदिर मेंश्रद्धा पूर्वक पांच पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया, साथ ही उन्होंने यहां पौधा रोपण भी किया। तत्पश्चात एसडीओ श्री सिंह ने एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना डिपार्टमेंटल एवं आउटसोर्सिंग खदान का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने एएडीओसीएम अमलो परियोजना के खदान का निरीक्षण निरीक्षण भी किया। वहीं चपरी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने ढोरी जीएम कार्यालय के समीप पुननिर्मित महिला क्लब का उदघाटन, साथ ही यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत क्रम मेंसीएमडी नीलेंदू कुमार सिंह ने कहा मैं भाग्यशाली हूं कि इस तरह की तैयारी में पुनःआने का मौका मिला। पुरे सीसीएल परिवार की तरफ से तैयारी कर रखी है, 100 मिलियन टन के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में पुरे सीसीएल परिवार अग्रसर है।
मौके पर एसओ माइंनिंग अमिताभ तिवारी, एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ शैलेश प्रशाद, एसओ सिविल राजन कुमार, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, अखिल उज्वल, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, बीएलए कंपनी के संतोष सिंह, शेखर महतो, राकेश सिंह उर्फ छोटू सिंह, सुमित सिंह, उपेंद्रनाथसिंह, देवकुमार सिंह, दिलीप सिंह, भरत सिंह, संपत सिंह, बबलू सिंह, पूर्व मुखिया नकुलमहतो, रविशंकर प्रसाद, जितेंद्र दुबे, दौलत महतो, जीतेश कुमार, ओमशंकर सिंह आदि लोग मौजूद थे।