आयोजनकर्ता संस्था ने लोगो से किया अपील, अधिक से अधिक लोग इस शिविर का उठाये लाभ
गोमिया प्रखंड अंतर्गत झिरकी गांव में स्थित पंचायत भवन में आबाद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में 9 जून यानी आज से 13 जून तक विभिन्न बिमारियो के एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज व इसके प्रशिक्षण के लिए पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। उपरोक्त जानकारी आबाद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के निर्देशक हाजी मसीबुरर रहमान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मिडिया को देते हुए बताया कि इस पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से लकवा, गठिया, साईटिका, कमर, घुठने, एड़ी, कोहनी आदि के दर्द के अलावे मोटापा, डिजाईस्टर, अनिद्रा, माईगेरेन, गैस, कब्ज, एसीडीटी, अपच, बढ़ा हुआ प्रोस्टेट, हाईडोरोसील आदि बीमारियों का उपचार औषधि रहित चिकित्सा बीना दवा के एक्यूप्रेशर, फिजियोथेरेपी, न्योरोपेथी, मसाज थेरेपी चिकित्सा आदि वैकाल्पक चिकित्सा के तहत किया जायेगा। इस शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता मिशन पटना के शैलेंद्र कुमार मिश्रा, काउन्सलर सह सुजोक थेरिपिस्ट एंव शैलेंद्र के साथ धर्मेंद्र कुमार द्वारा मरीजों का उपचार किया जायेगा। संस्था के निर्देशक श्री रहमान ने स्थानीय लोगो के साथ साथ आसपास के लोगों से भी अपील किया है कि इस शिविर में अधिक से अधिक पहुच कर इसका लाभ उठाये और बीना दवा के जीवन भर स्वास्थ्य रहे।