News Nation Bharat
झारखंडराज्य

झिरकी पंचायत भवन में आयोजित होगा पांच दिवसीय एक्युप्रेशर सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखंड अंतर्गत झिरकी गांव में स्थित पंचायत भवन में आबाद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में 9 जून यानी आज से 13 जून तक विभिन्न बिमारियो के एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज व इसके प्रशिक्षण के लिए पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। उपरोक्त जानकारी आबाद सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के निर्देशक हाजी मसीबुरर रहमान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मिडिया को देते हुए बताया कि इस पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से लकवा, गठिया, साईटिका, कमर, घुठने, एड़ी, कोहनी आदि के दर्द के अलावे मोटापा, डिजाईस्टर, अनिद्रा, माईगेरेन, गैस, कब्ज, एसीडीटी, अपच, बढ़ा हुआ प्रोस्टेट, हाईडोरोसील आदि बीमारियों का उपचार औषधि रहित चिकित्सा बीना दवा के एक्यूप्रेशर, फिजियोथेरेपी, न्योरोपेथी, मसाज थेरेपी चिकित्सा आदि वैकाल्पक चिकित्सा के तहत किया जायेगा। इस शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता मिशन पटना के शैलेंद्र कुमार मिश्रा, काउन्सलर सह सुजोक थेरिपिस्ट एंव शैलेंद्र के साथ धर्मेंद्र कुमार द्वारा मरीजों का उपचार किया जायेगा। संस्था के निर्देशक श्री रहमान ने स्थानीय लोगो के साथ साथ आसपास के लोगों से भी अपील किया है कि इस शिविर में अधिक से अधिक पहुच कर इसका लाभ उठाये और बीना दवा के जीवन भर स्वास्थ्य रहे।

Related posts

तेनुघाट : भारी बारिश की वजह से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ा, पिछले दिन छह गेट खुला हुआ था, मगर डैम का जलस्तर बढ़ जाने के बाद डैम का दो गेट और खोला गया

News Desk

किसान की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

News Desk

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं अमोल शर्मा की कलश यात्रा गांव से निकालकर पहुंचा शहीद स्मारक रायबरेली

Manisha Kumari

Leave a Comment