क्षेत्र के हर चौक चौराहों और गुरुद्वारों के समीप बांटे गए चना और शर्बत
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेरमो कोयलांचल के हर क्षेत्रो मे सिख समुदाय द्वारा अपने पांचवें गुरु अर्जुन देवजी महाराज का शहिदी गुरु पर्व छबील पुरे श्रृद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सभी चौक चौराहों खास कर गुरुद्वारों के समीप लोगो के बीच चना व शर्बत का वितरण किया गया। इसी क्रम में जारंगडीह गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा विशेष आयोजन किया गया। जिसमें कमेटी के सदस्यों द्वारा सुबह से ही जारंगडीह फुसरो कथारा मुख्य मार्ग पर यानी जारंगडीह गुरुद्वारा के सामने मुख्य सड़क पर लोगो और राहगीरों के लिए चना और ठंडे शर्बत का आयोजन किया गया। जिसे लोगो द्वारा भी गाड़ियां और मोटरसाइकिल रोक रोक कर ग्रहण किया। जारंगडीह प्रबंधन कमेटी के लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पर्व हर वर्ष जून के 10 तारीख को मनाया जाता है। कहा कि 11 दिन पुर्व से ही जारंगडीह गुरुद्वारा मे इस पर्व को लेकर सुखमनी साहिब जी के पाठ एंव कीर्तन किये जा रहे थे, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शाम को जारंगडीह गुरुद्वारा परिसर में विशेष लंगर का भी आयोजन किया गया है। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में जारंगडीह गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के रणधीर सिंह, सरदूल सिंह, सुरजीत सिंह, राजकुमार सिंह, अवतार सिंह, नरेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, राॅकी, चीकू सिंह, सिन्टू सिंह, गुलशन सिंह, सन्नी सिंह, सतपाल सिंह, राज सिंह, बंटी सिंह, हरजीत सिंह, हरजेन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि लोगो ने अहम भूमिका निभाई।