News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो विधायक व यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सीसीएल सीएमडी से मिले

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल दरभंगा हाउस रांची में सीएमडी के कार्यालय कक्ष में बेरमो के विधायक व यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह सीसीएल के सीएमडी से मिले। अपने तथा अपने संगठन की ओर से सीसीएल सीएमडी को पुष्प गुच्छ देकर शुभकामना दी, साथ ही वर्तमान में सीसीएल में कार्यरत श्रमिकों की समस्या तथा कोलियरी के विस्तारीकरण के ऊपर विस्तार से चर्चा की। जिसमें पिछरी कोलियरी को चालू करने अमलो तथा कारों परियोजना का विस्तारित करण जारंगडीह परियोजना तथा कथारा कोलियरी को विभागीय उत्खनन कार्य को प्राथमिकता देने बंद खदान से पानी की निकासी करने बेरमो कोयलांचल में अग्निशामक सेवा बहाल करने, लंबी अनुपस्थिति के आरोप में बर्खास्त कर्मियों को पुनः बहाल करने आदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। सीसीएल सीएमडी ने कहा मजदूर का वेलफेयर प्राथमिकता है। सुरक्षित तथा गुणवत्ता युक्त उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप करने का प्रयास होगा। यूनियन का सकारात्मक सहयोग प्रबंधन को चाहिए। सीसीएल प्रबंधन सामूहिक दायित्व के तहत वेलफेयर कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी। अनुशासन और अनुशासित लोग मेरी प्राथमिकता है। कार्य के प्रति अपनी-अपने जवाब देही हर लोगों को बखूबी निर्वाह करना है।

यह भी पढ़े : श्रीनगर एमजी हेक्टर सर्विस सेंटर पर धोखाधड़ी का आरोप

जिससे हम लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। समस्याओं के प्रति गंभीर पहल के साथ समस्या निराकरण को लेकर अपनी बात को रखें। जल्द ही जिन क्षेत्रों में अल्प समय में अभी तक दौरा संभव नहीं हो पाया है बहुत जल्द क्षेत्र का निरीक्षण करने का कार्य करूंगा। अनियमितता और लापरवाही किसी भी स्थिति में कंपनी के लिए उचित नहीं है। सभी लोगों को मिलजुल कर कंपनी के विकास में सहायक सिद्ध होना है और हम सब अपने-अपने कर्तव्य का निर्वाह निष्ठा के साथ करें। शिष्टाचार मुलाकात में सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए समय सीमा के साथ समस्याओं को हल करने का विधायक ने बात कही। विधायक के साथ सीसीएल रीजनल कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह सीसीएल संगठन सचिव विल्सन फ्रांसिस मुख्यालय सचिव धर्मेंद्र गोस्वामी सुजीत मिश्रा कांग्रेस अध्यक्ष विजय यादव सिकंदर सिंह सहित अन्य शामिल थे।

Related posts

नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार

Manisha Kumari

राहुल गांधी से मिलने वाले अमित मौर्य को राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य की सामाजिक बैठक से अपनो ने भगाया

Manisha Kumari

स्वराज एकता पार्टी के द्वारारांची प्रेस क्लब में रखा प्रेस वार्ता

News Desk

Leave a Comment