News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

विवेक मौर्य को ग्रैंड मास्टर ने थांगता में ब्लैक बेल्ट 1 डॉन प्रदान किया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली और उत्तर प्रदेश को थांगता मार्शल आर्ट के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिल गई। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में थांगता मार्शल आर्ट पहुंचाने वाले विवेक कुमार मौर्य ने एक बार फिर जिले के साथ साथ प्रदेश में अपना नाम रोशन किया। मणिपुर के इम्फाल में आयोजित नेशनल थांगता टेक्निकल ऑफिशियल और कोच ट्रेनिग कैंप में विवेक कुमार मौर्य ने कड़ी मेहनत करते हुए ब्लैक बेल्ट 1st डॉन क्वालीफाई किया। इसके पश्चात थांगता गुरू/ग्रैंड मास्टर एच प्रेम कुमार सिंह अध्यक्ष वर्ल्ड थांगता फेडरेशन ने विवेक कुमार मौर्य को { 1st DEGREE BLACK BELT } ब्लैक बेल्ट 1 डॉन का ब्लैक बेल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। थांगता भारतीय मार्शल आर्ट है जिसकी शुरुआत मणिपुर राज्य से शुरू हुआ। आज थांगता खेल के रूप में विकसित हो कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है। विवेक मौर्य की उपलब्धि पर जिले और प्रदेश के थांगता खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त किया।

जिसमें जिला ओलंपिक संघ के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ल, डा रवि प्रताप सिंह, अनुज कुमार, सुरेंद्र कुमार, अतुल मौर्य, सी एल मौर्य, राम अवध यादव, लक्ष्मण पटेल, साधना शर्मा, निमिषा स्कूल की प्रिंसिपल रीना मिश्रा आदि सैकड़ो लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं देकर खुशी जाहिर किया।

Related posts

यूपीएससी में बेरमो कोयलांचल की बेटी प्रेरणा सिंह ने लहराया परचम

Manisha Kumari

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, राँची में स्किल-ओ-थॉन का आयोजन

PRIYA SINGH

रामविलास प्लस टू विधालय में मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति परिक्षा आयोजित

News Desk

Leave a Comment