रायबरेली में लापता बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने थाने पहुंचे सलोंन पिता को थाने की पुलिस ने पीड़ित को जेल भेजने की धमकी देकर भगाया। पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर की शिकायत। रायबरेली जनपद के सलोंन कोतवाली क्षेत्र के उमरी पोस्ट रेवहारा गांव के रहने वाले, दिनेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सलोंन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पहुंचा था। तभी सलोंन थाने की पुलिस ने प्रार्थना पत्र न लेकर जेल भेजने की धमकी देकर थाने से भगा दिया पीड़ित का आरोप है, कि उसके कुछ विपक्षियों ऋतिक पाल पुत्र मेवालाल, संदीप पुत्र रंजीत, रंजीत पुत्र सुखई शिवजीत पुत्र सुखई, संजना पाल पुत्र गेंदालाल रन्नो देवी व शिवकुमारी द्वारा उसके बेटे को लापता कर दिया। जिसको लेकर आने शिकायत करने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने तथा लापता बेटे को खोज जाने की मांग की है। थाने में शिकायत करने के बाद पीड़ित को उसकी बेटियों को भी विपक्षियों द्वारा अपहरण कर लेने की धमकी दी जा रही है और पीड़ित को जान से मारने की भी विपक्षियों द्वारा दी जा रही है। पीड़ित ने दिए गए शिकायती पत्र में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जान माल की गुहार लगाई है।