News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन संपन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान” तथा “हर हाथ को काम” के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊंचाहार, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक सेवायोजन अधिकारी सुश्री तनुजा यादव द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें सुश्री तनुजा यादव ने साथ-साथ रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन करने की जानकारी संस्थान के प्रशिक्षार्थियों को दी गयी।

कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी। एमसीसी वाई०पी० रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रोजगार मेले में एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन तथा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 159 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु बूसा लिमिटेड, लखनऊ, पुखराज हेल्थ केयर प्रा०लि० आदि कम्पनियों द्वारा कुल 57 अभ्यर्थियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया एवं कुछ कम्पनियों के चयन परिणाम आपेक्षित है।

इस कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा सहायक सेवायोजन अधिकारी सुश्री तनुजा यादव ने रखी एवं सभी कंपनियों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। राजकीय आई०टी०आई०, ऊँचाहार के प्रधानाचार्य पवन मिश्रा तथा अन्य अनुदेशकों व सहायको का रोजगार मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के जितेन्द्र सिंह कनौजिया, अनुदेशक धीरेन्द्र सिंह तथा रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।

Related posts

नीति आयोग के तहत गिरिडीह जिले के आकांक्षी प्रखंड जमुआ में संपूर्णता अभियान के तहत विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया…

News Desk

फुसरो मे मतदान करने एवं दूसरो को प्रेरित करने की प्रतिज्ञा ली गई

Manisha Kumari

रेलकोच कर्मचारी की पत्नी का फंदे पर लटकता मिला शव

Manisha Kumari

Leave a Comment