News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

30 कुंतल भूसा निराश्रित गोवंशों के भरण-पोषण हेतु किया गया दान

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जनपद रायबरेली, विकास खण्ड राही के अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल कनौली में संरक्षित 294 निराश्रित/बेसहारा गोवंशों के भरण पोषण हेतु रवीन्द्र प्रताप सिंह, (निर्माता-मेसर्स शिव आई०टी० एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी) द्वारा लगभग 30 कुंतल भूसा का दान किया गया। रवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भूसा दान महादान है, इसमें हम सभी नागरिकों को बढ़-चढ़कर निराश्रित गोवंशों के भरण पोषण हेतु भूसा दान किये जाने में सहयोग प्रदान करना चाहिये तथा अन्य सभी स्थानीय निवासियों को भी भूसा दान हेतु प्रेरित किया जाना चाहिये। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा भूसा दान महादान पर पुरजोर सहमति जताई गई। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० अनिल कुमार, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर रायबरेली डा० संजय सिंह, प्रमोद सिंह ड्रेसर, पशुधन प्रसार अधिकारी पंकज गुप्ता, केयर टेकर आलोक कुमार तथा 04 गोसेवक के साथ-साथ भगवानदीन, माताबक्श, दिलीप कुमार, शहनवाज, कमल सिंह, वीरेन्द्र यादव, सतेन्द्र बहादुर, रामफेर, राजकमल, किशोरीलाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहें।

Related posts

मुखिया पंसस ने किया महिला सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास

Manisha Kumari

15 अगस्त को लेकर पत्रकार एकादश और प्रशासन एकादश के मैच में लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया

News Desk

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत Sankalp-HEW जागरूकता कार्यक्रम सपन्न

News Desk

Leave a Comment