रायबरेली में तेज रफ्तार कहर देखने को मिला है। यहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। जिसको इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना आज दिनांक 14 जून 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब डेड बजे के आसपास की है। यहां रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार के पास दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें लखित नाम का 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल होगा। जिसको परिजनों ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीनशाह गौरा पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर आज हमने बताया कि युवक के सर में गंभीर चोटे आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और इलाज जारी है।