रायबरेली : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सांसद चुने गए किशोरी लाल शर्मा का शुक्रवार की दोपहर डलमऊ कस्बे में फूलमालाओं के भव्य स्वागत किया गया। जिसमें आपको बताते चले की रायबरेली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रायबरेली से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी की ऐतिहासिक जीत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यकर्ता आभार समारोह का कार्यक्रम जिले के सरेनी बछरावां हरचंदपुर सदर ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे थे। इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा लालगंज कस्बे में कार्यकर्ता आभार समारोह के बाद ऊंचाहार के लिए जा रहे थे, तभी डलमऊ कस्बे में जैसे ही कांग्रेसियों को पता चला कि अमेठी के सांसद इसी रास्ते से गुजर रहे हैं। वैसे ही मुरादाबाद चौराहे पर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा के काफिले को रोककर उनका फूल माला पहरा कर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय श्रीवास्तव, रामनिवास वैश्य, माधव नाथ सिंह, राकेश जयसवाल, नंदकिशोर दीक्षित, दीपक यादव, ऋतिक जायसवाल, संतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।