News Nation Bharat
झारखंडराज्य

एकल अभियान की ओर से मनाया गया गंगा दशहरा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : अशोक कुमार महतो

एकल अभियान की ओर से रविवार को साली सेरेंगे के पास स्वर्ण रेखा नदी में गंगा दशहरा नदी पूजन कार्यक्रम की गई। आचार्य बेबी देवी ने बताया कि स्वर्ण रेखा नदी सीधे जा के समुंदर में मिलती है। इस नदी की कई धार्मिक मान्यताएं है, सबसे खास बात है कि इस नदी के रेत में सोना मिलता है। इस नदी के स्नान को गंगा स्नान के समान माना जाता है। इस नदी के हर घाट में कार्तिक पूर्णिमा और मकर सक्रांति के दिन लोग स्नान दान पूजा पाठ करते है। सभी संच के सदस्यों ने नदी को साफ और स्वच्छ रखने का संकल्प लिया साथ ही लोगो को जागरूक कर नदी को साफ रखने में सहयोग करने की भी अपील की। दशहरा पूजन में संच के अतिथि संच प्रमुख अंगद कुमार महतो, संच ब्यास, श्री चैता महतो, ग्राम प्रमुख भगीरथ महतो एवं आचार्य बेबी देवी सह ग्रामीणों ने गंगा दशहरा पूजन में भाग लिया।

Related posts

आईआईटी आइएसएम के 99 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार

Manisha Kumari

महाकुंभ में आये हुए सभी स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु…

Manisha Kumari

श्रीनगर एमजी हेक्टर सर्विस सेंटर पर धोखाधड़ी का आरोप

News Desk

Leave a Comment