News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो मे “गंगा दशहरा” के शुभ अवसर पर देवनद- दामोदर महोत्सव का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो मे “गंगा दशहरा” के शुभ अवसर पर देवनद- दामोदर महोत्सव का आयोजन फुसरो स्थित हिन्दुस्तान पुल के समीप दामोदर तट पर किया गया। पंडित सूर्यकांत पांडेय द्वारा दामोदर नदी की पूजा-पाठ की गई। मुख्य जजमान जितेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी अर्चना सिंह ने रही। मुख्य अतिथि 16 वी लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदूषित दामोदर नदी को बचाने का संकल्प के साथ 2004 से विघायक सरयू राय के द्वारा उदम स्थल चूल्हा पचेत तक लगातार यह कार्यक्रम किया जा रहा है। यह 20 वा साल है। सीसीएल और डीवीसी कंपनी से प्रदूषित होने वाली यह नदी अब स्वच्छ हो गई है। अन्य सहायक नदी को बचाने की जरूरत है। बेरमो को बचाने के लिए दामोदर को स्वच्छ बनाना जरूरी है। विगत 2004 से नदियों एवं सहायक नदियों को गंदगी मुक्त,बड़े-बड़े कंपनियों द्वारा गंदे पानी से दूषित नदी के संरक्षण हेतु आरती एवं सभी प्रबुद्ध लोगों ने संकल्प लिया कि ना नदी को दूषित होने देंगे ना स्वयं करेंगे। हमारा प्रमुख उद्देश्य है अगर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ होगा तो नदिया नहीं रहेगी। इसका सीधा जुड़ाव प्रकृति से है। कार्यक्रम का संचालन पंकज पांडेय ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, बेरमो प्रमुख गिरजा देवी, दयानंद वरणवाल, वैभव चौरसिया, दिनेश सिंह, वृज बिहारी पांडे, बैजू मालाकार, भाई प्रमोद सिंह, रोहत मित्तल, भोला दिगार, सुभाष बरनवाल, विनय सिंह, नवल किशोर सिंह, जितेंद्र सिंह, विवेश सिंह, गोपी डे, अभिषेक सिंह, राघा देवी, गुलचन्द्र मिश्रा, विघारथी पांडेय, कैलाश ठाकुर, सुमित सिंह, दीपक गिरि, अजय गिरि मुख्य रूप से शामिल हुए।

Related posts

बेरमो मे धूमधाम से मनाई गई डॉ. अंबेडकर की जयंती

Manisha Kumari

रायबरेली : पदम् श्री डॉ. सोमा घोष के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, सुनाए कुंभ पर गीत

Manisha Kumari

गंगा नदी में डूबने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

News Desk

Leave a Comment