विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया की अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अभी शेष है। अभी 16 मंदिर परिसर के अंदर और बनने बाकी हैं। हर वर्ष विश्व हिंदू परिषद का अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाता है। रायबरेली के गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित इस 10 दिवसीय अभ्यास वर्ग के समापन समारोह पर पहुंचे राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने मंदिर निर्माण में किस प्रकार से पर्यावरण का ध्यान रखा गया है। इसकी जानकारी दी चंपतरायण ने बताया कि अयोध्या वासियों को बिजली की दिक्कत ना हो इसके लिए सीधे पावर हाउस से बिजली दी गई है, साथ ही मंदिर परिषद का 70% क्षेत्रफल पर्यावरण के लिए इस्तेमाल किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे साथ ही भगवान राम के समय के पौधों की प्रजाति भी वैज्ञानिकों के द्वारा विकसित की जा रही है।
मंदिर परिषद के अंदर के पानी अयोध्या नगर निगम के सीवर में नहीं उतर जाएगा परिषद के अंदर ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं। जिससे पानी साफ होकर बाहर निकल जाएगा लव जिहाद के मुद्दे पर पूछे गए सवाल में चंपत राय ने कहा कि एक तरफ से टंकी में पानी निकाला जाता है, तो दूसरी सबसे भारत भी जाता है। उनका कहने का मतलब साफ था कि अब समाज जागरूक हो गया है और जैसा समाज के साथ लोग करेंगे वैसा ही हिंदू समाज उनके साथ करेगा l