बेरमो : बेरमो थाना क्षेत्र के करगली बाजार बंगाली पड़ा निवासी मोहन रजक पिछले दो दिनों से लापता थे। परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तीसरे दिन रहीमगंज रेलवे लाइन किनारे झाड़ियां में मृतक का का बॉडी पाया गया।

सूचना मिलते ही बेरमो प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल मे जुट गई हैं वही थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मगर अभी अनुसंधान होना बाकी है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक हाइवा ट्रक चालक दो दिनों से लापता था। वही शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।