गोमिया एवं बेरमो विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान जी से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) के 100% सफल प्रदर्शन करने में बधाई दिया एवं उनके झारखंड मैं पार्टी के कार्यक्रमों एवं मजबूती पर दिशानिर्देश प्राप्त किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र प्रधान जी ने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि स्वर्गीय रामविलास पासवान जी एवं नरेंद्र मोदी जी द्वारा 80 करोड़ जनता को मुक्त राशन,शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन, इत्यादि जो निरंतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही है तथा पहले भी किया गया है। इसका लाभ लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिला है। सबसे उत्साहर्षधक प्रदर्शन आदरणीय चिराग पासवान जीके नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) का रहा लोजपा (रा°) पूरे पांच के पांच सीट लेकर 100% सफल रही। यही कारण है कि देशभर में लोजपा (रा°) एवं आदरणीय चिराग पासवान जी की लोकप्रियता काफी बड़ी है इसका फायदा हर हाल में एनडीए को झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा इसलिए प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान जी के पूरे झारखंड में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि पूरे तनमय्यता से विधानसभा के चुनाव की तैयारी में लग जाए। जनता एनडीए को मजबूत सरकार चुनने के लिए आतुर है आवश्यकता है उन्हें केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजना जिसक लाभ जनता को मिल रहा है। इसके बारे में उन्हें बताना एवं जागृत करके उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना तभी स्वर्गीय राम विलास पासवान जी एवं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के सपना सरकार हो सकेगा।