News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

यातायात प्रभारी ने VIP कल्चर पर लगाम लगाने के लिए शुरू की संघन चेकिंग

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। कहा है कि वीआईपी कल्चर को खत्म किया जाए केवल पुलिस अधिकारी व जिलाधिकारी ही इसके लिए मान्य है। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक निर्देशन में आज दिनांक 20.06.2024 को वाहनों में अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन, लाल नीली बत्ती, पद सूचक, शीशों में ब्लैक फिल्म लगाकर चलनें वालों का चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान वाहनों की चेकिंग करते हुए उनमें अनाधिकृत रूप से लगे पाए जाने पर हूटर, सायरन, लाल नीली बत्ती, प्रेशर हॉर्न निकलवाये गये, वाहनों के शीशे में काली फिल्म लगी पाई जाने पर काली फिल्म निकलवाई गई, साथ ही जिन वाहनों में पद सूचक शब्द अनाधिकृत रूप से लिखे हुए थे वह मिटवाए गए । उपरोक्त प्रकार के सभी वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई तथा बिना नंबर प्लेट के चलने वाले वाहन तथा अपूर्ण नम्बर प्लेट वाले वाहनों एवं मोडीफाइड साइलेंसर लगा कर चलने वाले वाहनों की चेकिंग की गई, साथ ही सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों के विरुद्ध भी चेकिंग व प्रवर्तन कार्रवाई की गई, एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी चेकिंग अभियान चलाया गया । उक्त संपूर्ण अभियान के दौरान पूरे जनपद में कुल 412 चालान करते हुए 656000 रूपये का जुर्माना योजित किया गया।

Related posts

सड़क निर्माण कार्य मे अनियमिता : शंकर नायक

Manisha Kumari

जर्जर क्वार्टरों में रहने को विवश हैं मजदूर

News Desk

ठेकेदार से रंगदारी मांगने व उत्त्पीडऩ के मामले में तीन पर केस दर्ज

Manisha Kumari

Leave a Comment