रिपोर्ट : अविनाश कुमार
आज 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में योग गुरु जय प्रकाश विश्वकर्मा ने योग अभ्यास शिविर प्रातः 6 30 से लेकर 8 30 तक लगाया जिसमे कॉलेज के शिक्षक, कर्मीयों एवम छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
अभ्यास योग शिविर का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा योग हमारी पुरातन संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है।

प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा तन, मन, मस्तिष्क और जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योग अपनाएं।
योग गुरु जय प्रकाश विश्वकर्मा ने कहा योग कर्मशु कौशलम। योग की महता स्वयं और समाज के लिए है।
योग अभ्यास शिविर में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति समेत शिक्षकगण, रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंदु समेत कॉलेज के कर्मीयों एवम छात्र छात्राएं की उपस्थिति रही।