भारत को योग गुरु कहा जाता है, भारत में नहीं पूरे विश्व भर में आज के दिन योग दिवस के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगो को जागरूक करने के लिए योग दिवस मनाया जाता है। योग का प्रचार प्रसार विदेशों तक किया जा रहा है। इसका श्रेय हमारे योग गुरुओं को जाता है। भारतीय योग गुरुओं ने विदेशी जमीन पर जाकर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में जागरूक किया। इसी को लेकर बेरमो स्थित फुसरो नगर परिषद एवम ढोरी क्षेत्र सीसीएल के लेडीज क्लब और बेरमो में विभिन्न जगहों में योग शिविर के द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

योग के प्रति लोगो को जागरूक करने एवम रोजमर्रा के दिवचार्य में योग के महत्व की बात करते हुए बेरमो अंचलाधिकारी ने कहा की – मैं बेरमो नगर वासियों से अपील करूंगा कि जो आज हमारी जीवन शैली चल रही है उसमे अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग जरूर करे।