रायबरेली में जमीनी विवाद के चलते दबंग विपक्षों के उत्पीड़न से परेशान महिलाएं न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। पीड़ित महिलाओं की जमीन पर किए जा रहे कब्जे को लेकर डीएम ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 21 जून 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के पूरे अंबर मुजरे पोराई थाना गुरबक्श गंज की रहने वाली, कुसमा देवी पत्नी रामगोपाल गौतम अपने-अपने परिजनों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दबंग विपक्षियों में बुद्धि लाल पुत्र रामकुमार नंदकिशोर पुत्र गुरु प्रसाद सुमन पत्नी नंदकिशोर संगीता पत्नी बुद्धि लाल लवकुश पुत्र नंदकिशोर द्वारा उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। जबकि सदर तहसील कोर्ट ने पीड़ित के पक्ष में निर्माण करने हेतु फैसला सुनाया है। फिर भी दबंग विपक्षों द्वारा जबरन निर्माण करने से पीड़ित महिलाओं को रोका जा रहा है और किए गए कब्जे को छोड़ने को तैयार नहीं है जिसको लेकर पीड़ित महिलाओं ने थाने में भी शिकायत की थी लेकिन थाने से भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित महिलाओं ने डीएम को दिए गए शिकायतीपत्र में विपक्षियों पर कार्यवाही की मांग की है।