News Nation Bharat
झारखंडराज्य

लापता बच्ची का शव सड़ी गली अवस्था में पिछरी धधकीडीह स्थित नहर में हुआ बरामद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगवाली उत्तरी पंचायत के टुंगरीकुल्ही निवासी राजन कमार की तीन दिन से लापता नौ साल की बच्ची का शव चौथे दिन मंगलवार को पिछरी धधकीडीह स्थित तेनु- बोकारो नहर के फॉल में फसा हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने नहर में नहाने के कर्म में फॉल में शव उपलाया हुआ देख शोर मचाया। शव मिलने की सूचना पेटरवार पुलिस को दी जिसके बाद स्थानीय लोगो की भीड़ लग गयी। बच्ची की पहचान अंगवाली उत्तरी पंचायत के टुंगरीकुल्ही निवासी राजन कमार की इकलौती पुत्री नैना कुमारी के रूप में की गयी। सूचना पाकर पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा दलबल के साथ पिछरी धधकीडीह पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची की शव को नहर से बाहर निकाला गया। शव बुरी तरह से सड़ी गली स्थित में थी, जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी। पेटरवार पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अस्पताल भेज दिया गया। बता दे कि राजन कमार की नौ वर्षीय पुत्री नैना कुमारी बीते शनिवार दोपहर से लापता थी। स्वजनों ने आस पास सहित रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की पता नहीं मिलने पर इसकी लिखित सूचना पेटरवार थाना को दिया था। जिसके बाद पेटरवार पुलिस बच्ची की खोजबीन में जुट गयी। रविवार को पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा अंगवाली पहुंचकर तहकीकात करते हुए संदेह के आधार पर दूसरे मुहल्ले के एक युवक ज्ञान कमार को पूछताछ के लिए हिरासत में थाने ले लिया गया है।

वही इस घटना को लेकर ग्रामीण महिलाओं के बीच कई तरह की बात चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों को संदेह है कि बगल मुहल्ले के एक युवक ने बच्ची को अपहरण कर ऐसी घटना का अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने दोषी युवक को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। बच्ची के पिता राजन कमार दैनिक मजदूर है। उसकी मां कौशल विकास कार्य के प्रशिक्षण प्राप्त करने चेन्नई गई हुई है। मृतका बच्ची अपनी नोनिहाल पेटरवार के चरगी में रहती थी एवं लगभग दो- तीन माह पूर्व अपने पैतृक आवास अंगवाली पहुंची थी, स्वजनो का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर अंगवाली उतरी पंचायत मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, संदीप मिश्रा, वार्ड सदस्य रोकी कमार, काशी कुमार, चंदन कुमार, अमित मिश्रा, पवन नायक, पवन कमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Related posts

सभी थाना सिंगल सिगरेट बेचने वाले दुकानदारो पर कोटपा के तहत कार्रवाई करें : पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय

News Desk

लोकसभा चुनाव 2024 : बिष्णुपुर सीट पर पूर्व पति-पत्नी में होगी सीधी जंग, सुजाता मंडल बोलीं- यह लड़ाई अन्याय के खिलाफ

Manisha Kumari

चितरंजन साव के रुप में गोमिया विधानसभा को मिल सकता है एक मजबूत प्रत्याशी

Manisha Kumari

Leave a Comment