रायबरेली में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक जहरीला पदार्थ लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई जिला अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। घटना दिनांक 26 जून 2024 दिन बुधवार की है। यहां रायबरेली जनपद के जगतपुर थाना क्षेत्र के नेवाडिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई घटना से परिवारी जनों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर डीपी सरोज ने बताया कि जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भोला पुत्र राम लखन रेफर होकर जिला अस्पताल के लिए आया था। जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक युवक भोला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुड़ गई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का मुख्य कारण पता चल पाएगा घटना की पूरी जांच कराई जा रही।