News Nation Bharat
झारखंडराज्य

स्वराज एकता पार्टी के द्वारारांची प्रेस क्लब में रखा प्रेस वार्ता

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राँची : राँची में स्वराज एकता पार्टी के द्वारा प्रेस वार्ता रखा गया, जिसमें मुख्य विषय झारखण्ड बिरसा सेना नाम से चल रहे संगठन के नाम को बदलकर स्वराज एकता पार्टी रखा गया। इसकी स्वीकृति भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई एंव पार्टी के अध्यक्ष रवि कुमार जी के द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर बताया गया कि पार्टी 81 विधान सभा सीटों पर प्रत्याशी देगी और मजबूती से चुनाव लडे़गी और उन्होंने कहा कि पूरा राज्य भ्रष्टाचार से ग्रस्त है। हर तरफ लूट खसोट मचा हुआ है। विकास के नाम पर धांधली पूरे प्रदेशा में हो रहा है, पूरे प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। अपराधी बेखौफ अपराध कर रहे है, जनता पूरी तरह से त्रस्त है। पार्टी अध्यक्ष रवि कुमार जी ने कहा कि इस तरह के सरकार में विकास और सुशासन की परिकल्पना तक नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि अब आने वाले समय में पूरे प्रदेश मे सुशासन एंव विकास के मुद्दों पर कार्य करने के लिए स्वराज एकता पार्टी प्रतिबद्ध है। पार्टी के एक-एक कार्यकता घर-घर तक लोगों को पार्टी के विचारधारा से अवगत कराते हुए लोगो को पार्टी में जोड़ने का कार्य करेंगे एंव् पार्टी हर उस मुद्दों पर कार्य करेगी। जिससे जनता जुड़ी हुई है और जो जनता का अधिकार है। पार्टी आज के प्रेस वार्ता में झारखण्ड के कलाकारों को सम्मान दिया। जिसमें मुख्य रूप से जाने माने लिरिक्स राइटर विजय प्रभाकर जी, स्किृप्ट राइटर राजीव सिंह जी एंव इनके साथ आए अन्य कलाकार उपस्थित रहे।

पार्टी के द्वारा झारखण्ड प्रदेश की कला संस्कृति को लेकर विशेष रूप से एक अभियान चलायी जाएगी। जिससे झारखण्ड की कला संस्कृति के रूप में यहाँ की पहचान और अस्मिता बनी रहे साथ में । पार्टी के इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के प्रधान महा सचिव अभिषेक कुमार, संगठन महामंत्री रामचरित्र महतो, कार्यकारणी सदस्य अभिषेक रमन, सुशांत प्रियदर्शी, हर्षवर्धन सिंह, संतोष कुमार, आनंद कुमार, अर्जुन लोहरा, विश्वजीत कुमार, राहुल सिंह, कृष्णा चैबे, जिला अध्यक्ष राजन तिर्की, विकास कुमार, विकास सिंह, विकास कच्छप, अक्षय कुमार पाठक, मंजू केरकेटा, सुमित्रा गाड़ी अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

कांग्रेस कोटे से मंत्रीमंडल में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह को मिले स्थान : हरेंद्र

Manisha Kumari

सीसीएल सीकेएस की कार्यसमिति बैठक संपन्न

News Desk

गोमिया : काली मंदिर संचालन समिति का बैठक सम्पन्न

News Desk

Leave a Comment