News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

मोहनगंज थानाध्यक्ष योगी सरकार की छवि को कर रहे धूमिल, महिला अपराध रोकने में नाकाम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

लखनऊ डेस्क : यूपी के अमेठी जनपद में एसपी द्वारा हाल ही में कई थाना अध्यक्षों को स्थानांतरण किया है। जिसमें एसपी के पीआरओ रहे इंस्पेक्टर थाने की कुर्सी पाते ही खुद को जज और एसपी समझ बैठे हैं। नवनियुक्त थाना अध्यक्ष पद और प्रभुता से लालायित असरदारों की कठपुतली बनकर रह गए हैं और योगी सरकार की छवि को लगातार धूमिल कर रहे हैं। महिला अपराध रोकने में नाकाम थाना प्रभारी थाने की कुर्सी पर बैठकर ऐसा फ़रमान सुनाते हो जैसे मानो स्वयं ब्रह्मा जी जमीन पर उतर आए हो, मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के कोटवा भदसाने का है। किसी गांव के रहने वाले तीन से चार अराजकतत्व किस्म के दबंगों द्वारा आपस में बैठकर एक युवती को खुलेआम दुष्कर्म करने की धमकी देते हैं और इस सब पूरी बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग करके उस युवती के भाई को भेजते हैं। यही नहीं हद तो तब हो गई जब युवती का अश्लील वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाकर वायरल किया। जिसका युवती के भाईयों ने इसका विरोध किया तो इस दौरान दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई। इसके बाद मामले को किसी तरह से लोगों ने शांत करा कर उसे समय तो खत्म कर दिया, लेकिन बाद में ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप के बाद युवती से रेप करने की धमकी देने वाले और ऑडियो वायरल करने वाले लोगों ने ही युवती के भाइयों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मोहनगंज में एक प्रार्थना पत्र दे दिया।

जिस पर थाना अध्यक्ष ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी और मारपीट करने वाले पीड़ितों के घर पर जाकर थाने में पेश होने की हिदायत देकर चले आए जिसको लेकर युवती के परिजनों ने मामले को लेकर थाना अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की तो, थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने थाने की कुर्सी पर बैठकर ऐसा फरमान सुनाया की नियुक्ति के परिजन वहां से चले आए थाना अध्यक्ष ने कहा कि हाजिर करो नहीं तो अच्छा नहीं होगा और थाने से पीड़ितों को भगा दिया। सोशल मीडिया में खबर चलने के बाद बौखलाहट से भरे थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने, पीड़ित व्यक्ति के दर पर जाकर धमकी देते हुए पुलिस से, तोड़फोड़ कराई और मामूली सी कहा सुनी पर युवती के भाई बृजेश कुमार और धनंजय के खिलाफ मोहनगंज थाने की पुलिस ने, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए 323 504 506 452 427 सहित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया मोहनगंज थाना प्रभारी द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद युवती की मां ने भी कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र दिया तो पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही थाने में बैठा लिया और कार्यवाही नहीं की, नहीं शिकायतकर्ता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया । पुलिस से लगातार संरक्षण मिलने के बाद बेखौफ दबंग गांव में अट्टहास कर पीड़ित परिवार को धमकी पर धमकी दे रहे हैं।

एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला अपराध को रोकने के लिए लगातार तरह-तरह के अभियान चला रहे हैं। जिससे महिलाएं सुरक्षित रह सके लेकिन यहाँ मोहनगंज थाना प्रभारी योगी सरकार के आदेशों और निर्देशों को ताख पर रखकर नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिसका जीता जागता सबूत यह वायरल हुआ ऑडियो बयान कर रहा है।

Related posts

कथारा : सेंट मदर टेरेसा की 114वीं जयंती धुमधाम से मनाई गई

News Desk

पुल निर्माण में लगी जेसीबी के चालक को नक्‍सलियों ने पीटा, इलाके में दहशत

Manisha Kumari

पुस्तैनी जमीन को बचाने के लिए अधिकारीयों के दफ्तरों के लगा रहा चक्कर, डीएम से लगाई गुहार

News Desk

Leave a Comment