रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह
सामाजिक परिवर्तन में अपनी छाप छोड़ चुके पिछड़ों और दलितों के लिए आवाज उठा चुके समाज सुधारक एवं जुझारू नेता डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी का जन्म दिवस 2 जुलाई के अवसर पर उनके कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष रणनीति बनाई गई और धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया गया। रायबरेली के अपना दल के जिला अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पटेल ने बताया 2 जुलाई के दिन आयोजित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ के कार्यक्रम मैं भारी संख्या में अपना दल के कार्यकर्ता भाग लेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे, इसको लेकर बड़े पैमाने पर जिले भर से लोग भारी संख्या में इकट्ठा होंगे डॉक्टर सोनेलाल पटेल जोकी अपना दल के संस्थापक हैं और जनता के बीच दलित और पिछड़ों के प्रति हमेशा लड़ते रहे हैं। 2 जुलाई को डॉक्टर सोनेलाल पटेल के जन्मदिवस को बड़ी संख्या में धूमधाम से मनाया जाएगा।