रिपोर्ट : अविनाश कुमार
आज 29 जून 2024 को सी सी एल कथारा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन ऑफिसर क्लब, कथारा में मनाया गया जहां के बी कॉलेज बेरमो के चौदह एन एस एस स्वयं सेवकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन यथा पौधारोपण, एकल उपयोग प्लास्टिक को ना कहें, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करना आदि मुद्दों पर पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध, रंगोली आदि के द्वारा संदेश देने के कार्य को लेकर, स्वच्छता व पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु महाप्रबंधक ( जी एम ) संजय कुमार के हाथों प्रमाण पत्र, पौधे देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले स्वयं सेवकों में मिलन कुमार गुप्ता, पीयूष कुमार मंडल, सुमीत कुमार सिंह, तस्लीम अख्तर, शहजादी सहगुफा, प्रज्ञा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, संजना कुमारी, शालिनी चौधरी, श्रुति कौर, कुमकुम कुमारी, तनीषा प्रवीण, तनीषा कुमारी, युवांशि कुमारी हैं।
सभी एन एस एस स्वयं सेवक कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में लगातार विभिन्न गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी अद्वितीय सहभागिता प्रदर्शित कर रहे हैं।
सी एस आर, सी सी एल, कथारा चंदन कुमार ने सभी एन एस एस स्वयं सेवकों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने हेतु बधाई देते हुए कहा है कि एन एस एस इकाई, के बी कॉलेज बेरमो के स्वयं सेवक सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
सी सी एल कथारा के महाप्रबंधक संजय कुमार, सी एस आर पदाधिकारी चंदन कुमार आदि ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, के बी कॉलेज बेरमो को इस मुहीम मे शामिल होने के लिए साधुवाद दिया है।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक संजय कुमार, CSR पदाधिकारी चंदन कुमार, एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार , सी सी एल पदाधिकारीगण, स्वयं सेवक एन एस एस पुरुष एवं महिला आदि शामिल रहे।
प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, डा अरुण कुमार रॉय महतो समेत कॉलेज के शिक्षकों, कर्मियों ने एन एस एस इकाई एवम एन एस एस स्वयं सेवकों को बधाई व शुभ कामनाएं दी है।