News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

ढ़ोरी मे जमीन विवाद में मारपीट, दो घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733824038161
1733823103740
1733823719771

फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 अंतर्गत ढोरी बस्ती रेहवाघाट निवासी द्वारिका महतो ने बताया कि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय द्वारा मालिकाना हक मिलने के बाद शनिवार को घोरान दे रहे थे। इस दौरान राम अवतार गिरी नामक व्यक्ति ने अपने अन्य सहयोगों के साथ आकर काम रोकते हुए मारपीट किया जिससे मैं घायल हो गया और स्थानीय अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराया। द्वारिका महतो का कहना है कि राम अवतार गिरी मेरे जमीन को अपना जमीन बताकर बाधा डाल रहा है। जबकि जमीन का मापीभी हुआ और जमीन का कागजात और रसीद में मेरे पास है। दूसरे पक्ष के लोगो ने कहा कि मारपीट मे मेरा भी एक आदमी घायल हुआ। घटना की सूचना पाकर बेरमो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ किया। पुलिस ने बेरमो सीओ के पास जाकर अपना कागजात प्रस्तुत करने की बात कही।

Related posts

रांची पहुंच जेएमएम कार्यकर्ताओ ने कल्पना मुर्मू सोरेन को दी गांडेय विधानसभा से जीत की बधाई

News Desk

अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, राँची उत्कर्ष कुमार द्वारा 63-राँची विधानसभा क्षेत्र के कुल 15 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया

Manisha Kumari

ईद के त्योहार को लेकर बेरमो कोयलांचल के सभी बाजार गुलजार

Manisha Kumari

Leave a Comment