फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 अंतर्गत ढोरी बस्ती रेहवाघाट निवासी द्वारिका महतो ने बताया कि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय द्वारा मालिकाना हक मिलने के बाद शनिवार को घोरान दे रहे थे। इस दौरान राम अवतार गिरी नामक व्यक्ति ने अपने अन्य सहयोगों के साथ आकर काम रोकते हुए मारपीट किया जिससे मैं घायल हो गया और स्थानीय अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराया। द्वारिका महतो का कहना है कि राम अवतार गिरी मेरे जमीन को अपना जमीन बताकर बाधा डाल रहा है। जबकि जमीन का मापीभी हुआ और जमीन का कागजात और रसीद में मेरे पास है। दूसरे पक्ष के लोगो ने कहा कि मारपीट मे मेरा भी एक आदमी घायल हुआ। घटना की सूचना पाकर बेरमो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ किया। पुलिस ने बेरमो सीओ के पास जाकर अपना कागजात प्रस्तुत करने की बात कही।