News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

अहंकार से कथावाचक प्रदीप मिश्रा का मानसिक संतुलन बिगड़ा : मिर्ची बाबा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भोपाल : मां भगवती के प्रसिद्ध उपासक श्री श्री 1008 स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज मिर्ची बाबा ने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पर बड़ा हमला बोला है। शनिवार को जारी एक बयान में महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा ने कहा कि धर्म के प्रति लोगों की आस्था से मिल रहे सम्मान और रूपयों के अहंकार ने कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है । इसी कारण वह आजकल धर्म प्रेमी संतों और भगवान पर अनर्गल टिप्पणी करने लगे हैं। मिर्ची बाबा ने कहा कि ऐसे लोगों को दंड मिलना ही चाहिए तभी वह सुधरते हैं। मिर्ची बाबा ने कहा कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा कभी राधारानी पर टिप्पणी करते हैं, तो कभी मेरे आदर्श जिन्होंने रामायण ग्रंथ को लिखा तुलसी बाबा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। आज मैं पूरे भारतवर्ष से कहता हूं कि इस प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ठोस कार्रवाई कराइए, जगह – जगह एफआईआर दर्ज करवाए। क्योंकि जो नीच लोग होते हैं वो सिर्फ दंड से ही मानते हैं। ये डंडा के अधिकारी हैं, ये कुपात्र हैं, यह सुपात्र नहीं हैं। मिर्ची बाबा ने कहा कि कुपात्र, कुविचार, कुनीच, कुलज्ज, कुपादगी, कुधारणा यह सब प्रदीप मिश्रा के अंदर भारी है। ये कुपात्र हैं और नास्तिक हैं। ऐसे नास्तिक को जो कभी राधारानी के ऊपर टिप्पणी करना, कभी तुलसी बाबा के ऊपर टिप्पणी करना अपनी शान समझते हैं, ऐसे पाखंडियों के खिलाफ देश के हर संत को बोलना चहिए। मिर्ची बाबा ने कहा कि एक दो दिन में मैं भी प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर कराने जा रहा हूं। क्योंकि प्रदीप मिश्रा ने पूरे भारत वर्ष की हिंदुओं की आस्था को को छति पहुंचाने का काम प्रदीप मिश्रा ने किया है।

बरसाने में माफी मांगने से अपराध खत्म नहीं हुआ

मिर्ची बाबा ने राधा रानी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बरसाना पहुंचने और राधा रानी के मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगने को ढोंग बताते हुए कहा कि इससे उनके अपराध खत्म नहीं हो जाते। मिर्ची बाबा ने कहा कि अहंकारी प्रदीप मिश्रा ने माफी मांगने पर भी अपना हितलाभ देख कर कार्य किया है। योजना बनाकर राधारानी के मंदिर पहुंचकर माफी का स्वान रचा है। मिर्ची बाबा ने कहा कि जब प्रदीप मिश्रा को अपनी दुकानदारी खतरे में दिखने लगी तो इतने दिन बाद माफी का रंग दुनिया को दिखाकर फिर ढोंग कर रहे हैं।

Related posts

मध्य प्रदेश एनजीओ महासंघ द्वारा सेवा सप्ताह 2025 भव्य आयोजन

Manisha Kumari

सीआईएसएफ का अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ

PRIYA SINGH

सलोन तहसील क्षेत्र की महिला ने लेखपाल के ऊपर लगाया गंभीर आरोप

Manisha Kumari

Leave a Comment