बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय के समीप लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार को अचानक धू धू करके पूरी तरह जल गया। इसमें लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। बताते चले कि सोमवार की संध्या लगभग 3 बजे महाप्रबंधक कार्यालय के समीप एसबीआई मार्ग पर अचानक ट्रांसफार्मर रूम से धुआँ निकलने लगा और देखते ही देखते आग का गोलादिखाई देने लगा इसे लेकर आसपास में अफरा तफरी मच गई। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना डीवीसी बोकारो थर्मल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन विभाग को दे दिया। सीआईएसफ फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पहुंची काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बच पाया खंड-खंड होकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस संबंध में क्षेत्र क्षेत्र के वरिये प्रबंधक विद्युत यांत्रिक एल वी सिंह ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर 100 केवीए भार क्षमता का था। उन्होंने कहा फिलहाल इसका वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है, जल्द ही व्यवस्था कर दी जाएगी खबर लिखें जाने तक आग किन कारणों से लगी इसका अभी तक पता नहीं चला है यह जांच का विषय है।