News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मुखिया की अध्यक्षता में किया गया सभी पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जिला व प्रखंड प्रशासनके निर्देशानुसार गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पश्चिमी पंचायत के सभागार में पंचायत मुखिया पार्वती देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित कर समाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने वाले सभी प्रकारके सभी पेंशनधारियों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया गया। इस मौके पर पंचायत सेवक पूर्णिमा कुमारी,रोजगार सेवक केदार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। बताते चले कि पेंशन सत्यापन के अभाव में कोई भी पेंशनधारी पेंशन से वंचित विल्कुल न रहे इसके लिए प्रखंड प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सत्यापन में आ रही समस्याओं के लिए विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा कराकर पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। ग्राम सभा की अध्यक्षता कर रही मुखिया पार्वती देवी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों के द्वारा वार्षिक भौतिक सत्यापन कियाजाना अनिवार्य है, ताकि पेंशन नियमित रूप से पेंशनधारियों को मिलती रहे। आयोजित ग्रामसभा में जिन पेंशनधारी का निधन हो चुका है उनके परिजन भी शामिल हुए। ग्राम सभा में वार्ड सदस्य संतोषी देवी, सेविका जयंती देवी, रंजीत प्रजापति, विकास प्रजापति, हीरालाल यादव, सुनील प्रजापति, सागर कुमार रवि समेंत पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों पेंशनधारी उपस्थित थे।

Related posts

एसपी पर फर्जी गिरफ्तारी कराने के आरोप की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित

Manisha Kumari

सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने कोयला चोरो के विरुद्ध छापामारी अभियान

Manisha Kumari

गोमिया : सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, 6 अन्य घायल ‌

Manisha Kumari

Leave a Comment