वीर गुर्जर क्षत्रिय वंश अवतार हरिगिरी महाराज जी के आशीर्वाद द्वारा ये शुभ कार्य हुआ संपन्न
रिपोर्ट : नासिफ खान
इन्दौर में सेवारत पुलिसकर्मियों, छात्रों और समाजसेवियों के सामूहिक प्रयासों से इंदौर में गुर्जर क्षत्रिय समाज की कर्नल श्री किरोड़ी सिंह बैंसला लाइब्रेरी का निर्माण करने के उपलक्ष्य में सुनीता बैंसला जी, प्रधान आयकर महानिदेशक, भारत सरकार द्वारा 29 जून 2024 को इंदौर में शिक्षा और शिक्षा के मंदिर जैसे आधुनिक लाइब्रेरियों को और अधिक बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहन दिया गया है। सबसे पहले लाइब्रेरी के लिए पूरे इन्दौर में समाज के छात्रों के लिए लाइब्रेरी हेतु उपयुक्त स्थान की तलाश की गई, मयूर नगर, मूसाखेड़ी पर स्थित गुर्जर मांगलिक भवन की जानकारी प्राप्त होने के उपरांत दिनांक 4 फरवरी 2024 को प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों और छात्रों ने अपने समाज के हित के लिए इन्दौर में पहली लाइब्रेरी बनाने की इच्छा प्रकट की, जिस पर समाज के उत्थान हेतु सभी एकमत हुए और पहले ही दिन धनराशि एकत्रित भी हुई। बैठक उपरांत लाइब्रेरी के लिए कोटेशन भी बनवाया गया, परंतु बैठक के बाद कुछ दिनों तक संस्था द्वारा अधिक समय मांगा गया और निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद दिनांक 11 फरवरी 2024 को दूसरी बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें लाइब्रेरी के निर्माण का स्थान तय हुआ और संस्था के सदस्यों द्वारा 10 बच्चों के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था की बात कही गई। जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा अस्वीकार किया गया और कम से कम 30 बच्चों की लाइब्रेरी के लिए ही स्वीकार करने को कहा गया। जिसके उपरांत 27 बच्चों के अनुसार जगह दी गई और लाइब्रेरी निर्माण कार्य शुरू हो गया। दिनांक 16 फरवरी 2024 तक फर्नीचर का काम विभाजन के साथ लगभग पूरा होने को ही था, 16 तारीख को श्री देवनारायण भगवान की जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया गुर्जर क्षत्रिय सेना द्वारा लाइब्रेरी के लिए 4 कुर्सियां और श्री देवनारायण भगवान मंदिर, देव धर्म टेकरी, इन्दौर के लिए 6 कुर्सियां प्रदान की गयीं एवं 16 तारीख को लाइब्रेरी में विद्या अध्ययन हेतु सभी प्रकार से शुभ कार्यों हेतु श्री सुंदरकांड पाठ, श्री हनुमान चालीसा, श्री देवनारायण भगवान चालीसा और देवनारायण भगवान और हनुमान जी की की आरती कर आशीर्वाद लिया गया, लाइब्रेरी पूर्ण होने के बाद वर्तमान में छात्र उसमें अध्ययन कर रहे हैं, वर्तमान समय में इस तरह के कार्य हम सभी समाज बन्धुओं के लिए प्रेरणा हैं।