बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र का निरक्षण दिल्ली से आई नेशनल क्वालिटी एस्यूरेंस स्टेण्डर्ड टीम के द्वारा किया गया। दिल्ली से आई नेशनल क्वालिटी एस्यूरेंस स्टेण्डर्ड टीम की डॉ अन्नपूर्णा के.एन. के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार का मोनिटरिंग सुपरविजन विजिट किया गया, साथ मे स्टेट कन्सल्टेंट अतिन्द्र उपाध्यय व जिला से मधुमिता प्रभा मौजूद रही। वहीं केंद्र और राज्य से आई टीम की ओर से गुनवता जाँच में सहयोग किया गया। वहीं आई नेशनल क्वालिटी एस्यूरेंस स्टेण्डर्ड टीम। दल के द्वारा अस्पताल के विभिन्न विभागों ओ पी डी, प्रसूती कक्ष, कुपोषण केंद्र, दवा वितरण केंद्र, महिला और पुरुष वार्ड की गुणवत्ता का जांच किया गया। जांच के क्रम में पाई गई कमियां को सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

वहीं जाँच में स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक प्रभारी डॉ कुंदन राजबीपीएम तापेश्वर सिंह, लेखा प्रबंधक उमेश ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी दिल्ली से आई टीम के सहयोग में लगे रहे। वहीं जब डॉ अनपूर्णा से इस जाँच के बारे में पूछा गया टू उन्होंने कैमरे के आगे कुछ भी बोले से कतराई।