मां व बेटी पर टूटा दुखों का पहाड़, घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था मृतक
पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत के विद्यापुरी मुहल्ला में शंभू प्रसाद दास ( 64 वर्ष) की गुरुवार की सुबह बिजली करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि घर के सामने ही यकायक बिजली तार गिरने से चपेट में आ गया। आनन-फानन में उनके चचेरे भाई सह मुखिया प्रतिनिधि देवी दास व अन्य परिजन-पड़ोसी सीसीएल केन्द्रीय अस्पताल ढोरी ले गए, जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी मिलने पर पेटरवार थाना की पुलिस पहुंची। इसके बाद पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेजा गया। मृतक के आश्रितों में पत्नी और एक अविवाहित बेटी है, जिनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मृतक घूम-घूम कर फेरी कर जीविकोपार्जन करता था। इधर, मृतक के ससुराल सहित अन्य आस-पास व दूर-दराज से परिजन पहुंचे।