News Nation Bharat
झारखंडराज्य

छात्र हित में कार्य करने पर संगठन साथ है, अगर चुके तो होगा आंदोलन : एनएसयूआइ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

11 जुलाई को एनएसयूआई संगठन के द्वारा नए कुलपति राम कुमार सिंह का स्वागत किया गया तथा संगठन के द्वारा 10 सूत्री मांग को शोपकार अपनी अपेक्षाएं बताइए गई। नए कुलपति महोदय को विश्वविद्यालय की तमाम कमियों तथा समस्याओं से अवगत कराया गया तथा उनका समाधान के विषय में भी जानकारी दी गई।

एनएसयूआई ने निम्न मांगे की विश्विद्यालय परिसर में

  1. विश्वविद्यालय की ओर आने वाला जो मुख्य रास्ता है उसमें रोड बनने का काम तो शुरू हो गया है लेकिन विवादों में फंसे होने के कारण अभी तक रोड नहीं बन सका और जिस कारण से बरसात में उस रास्ते का इस्तेमाल करके आना असंभव हो जा रहा है, घुटने तक पानी रह रहा है जिस कारण से छात्र-छात्राओं को बहुत अधिक समस्याएं हो रही है।
  2. विश्वविद्यालय में लंबित ग्रेट 4 स्टाफ की समस्याओं को दूर किया जाए, ताकि विश्वविद्यालय में नियमित साफ सफाई और रखरखाव हो सके।
  3. कैंपस में और एकेडमिक ब्लॉक में सीसीटीवी और WI-FI लगवाया जाए ताकि सुरक्षा और अनुशासन का ध्यान रखा जा सके।
  4. विश्वविद्यालय परिसर में लाइब्रेरी, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब स्थापित किया जाए।
  5. विश्वविद्यालय परिसर में विनोद बिहारी महतो जी का आदमकद प्रतिमा बनाकर तैयार है लेकिन इसका उद्घाटन नहीं हो पा रहा, इसका भी जल्द उद्घाटन करवाने की कृपा की जाए।
  6. विश्वविद्यालय परिसर में पार्किंग की जगह पर ही सभी गाड़ी लगवाई जाए तथा पार्किंग में शेड का निर्माण कराया जाए तथा यह भी आदेशित किया जाए कि विश्वविद्यालय परिसर में मनमर्जी गाड़ी नहीं लगाना है।

कॉलेज में ज्वलनशील समस्याएं

  1. विश्वविद्यालय के किसी अधिकारी या किसी सीनियर प्रोफेसर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी सरकारी कॉलेज में जांच टीम भेजी जाए,

जिसमें निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए

  1. कॉलेज में नियमित कक्षाएं चलती है कि नहीं ?? ड्रेस कोड लागू है कि नहीं ??
  2. कॉलेज में छात्रों की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल और सीसीटीवी है या नहीं ?? उधारण:- मैथन कॉलेज,कतरास कॉलेज, पीके रॉय कॉलेज,आरएसपी कॉलेज,
  3. कॉलेज में लाइब्रेरी साइंस लैब कंप्यूटर लैब होते हुए भी उनका इस्तेमाल क्यों नहीं हो रहा है ?? अधिकतर कॉलेज में लैब में ताले लगे हुए हैं और जहां लैब है वहां पर लैब के समान मौजूद नहीं है ।
  4. कॉलेज का आर्थिक सर्वे भी करवाया जाए की इंटर का फंड,विभिन प्रकार के मद और अकाउंट B का फंड सही तौर पर इस्तेमाल हो रहा कि नहीं ??
  5. कॉलेज के प्रिंसिपल समय पर कॉलेज पहुंचते हैं कि नहीं ?? मैथन कॉलेज का प्रिंसिपल का स्वास्थ्य खराब है जिस कारण से वह सप्ताह में एक दिन आते हैं और इस कारण से कॉलेज की स्थिति बहुत खराब हो गई है, कतरास कॉलेज प्रिंसिपल हो या अनेक कॉलेज के प्रिंसिपल आधा दिन भी कॉलेज में नहीं बैठते हैं।
  6. कॉलेज के भवन की स्थिति क्या है और इसे कैसे दुरुस्त किया जाएगा ?? आरएसपी कॉलेज में क्लास चलवाना किसी खतरे से कम नहीं है कॉलेज की भवन पूरी तरह से झज्जर हो गई है और सभी छत और दीवार से पानी रिश्ता है।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि एनएसयूआई कदम से कदम मिलाकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ काम करने को तैयार है तथा इसमें इस विश्वविद्यालय में अभी भी अनेक कमियां है इसलिए विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी चाहिए कि निम्न मांगों पर जल्द से जल्द विचार करके उचित कदम उठाने का कम करें ताकि विश्वविद्यालय को विकाश की और आगे बढ़ाया जा सके।

विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा एनएसयूआई सदैव छात्रों के हित में कार्य करती है और नए कुलपति महोदय से भी हमारी अपेक्षा होगी कि छात्र हित में मिलकर कदम उठाया जाए।

प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान, विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुमार, जिला महासचिव रोहित पाठक और नितेश शर्मा,उपाध्यक्ष नवाजिश अफजल, पीके रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह, विश्वविद्यालय महासचिव मोहित कुमार, मैथन कॉलेज अध्यक्ष ऋतिक चटर्जी, गुरु नानक कॉलेज उपाध्यक्ष अनिकेत कुमार, पीके रॉय कॉलेज उपाध्यक्ष अमन प्रसाद और रोशन कुमार, सोहेल अली, आयुष कुमार, आयुष सिंह, नवनीत कुमार, सौरभ कुमार, ध्रुव कुमार, विवेक कुमार, अपूर्व पांडे, सफत, इंद्राणी, विनीता कुमारी, सोनू कुमारी, कोमल कुमारी, सिमरन, मनीषा, दामिनी, खूशभू कुमारी, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, गौरव कुमार, स्वाति कुमारी, काजल कुमारी समेत सैकड़ो नेतागण मौजूद थे।

Related posts

तेनुघाट जेल में जेल अदालत सह जागरूकता शिविर का होगा आयोजन

Manisha Kumari

नये DL कैंडिडेट को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

Manisha Kumari

सीसीएल के सीएमडी ने किया बीएंडके क्षेत्र का निरीक्षण

News Desk

Leave a Comment