News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डीवीसी 7 जुलाई से अपना 77वां स्थापना दिवस मना रहा हैं

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

डीवीसी 7 जुलाई से अपना 77वां स्थापना दिवस मना रहा हैं, इस अवसर पर बोकारो ताप विद्युत केन्द्र के तकनीकी भवन के सम्मेलन कक्ष में डीवीसी कर्मियों के लिये एक क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्वीज प्रतियोगिता में डीवीसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता हेतु 6 (छः) टीमों का गठन किया गया जिसमें प्रत्येक टीम मेें चार-चार सदस्य थें। टीमों का नाम डीवीसी के विभिन्न प्लांटो के नाम पर रखा गया। जिसमें – बीटीपीएस, सीटीपीएस, आरटीपीएस, एमटीपीएस, केटीपीएस एवं डीएसटीपीएस थें। क्वीज प्रतियोगिता में डीवीसी से संबंधित प्रश्न, सामान्य ज्ञान प्रश्न, खेल संबंधित प्रश्न, फिल्म एवं साहित्य संबंधित प्रश्न पूछे गयें। यह प्रतियोगिता 10 राउण्ड में अलग-अलग क्षेत्रों से पूछे गये सवालों के साथ संपन्न हुई। इस क्वीज प्रतियोगिता में सीटीपीएस टीम प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं केटीपीएस एवं आरटीपीएस टीम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। सीटीपीएस की टीम में राकेश कुमार, संतोष तिवारी, कुन्दन कुमार एवं संतोष कुमार थे। वहीं केटीपीएस की टीम में एस पांडा, सतीश आलोक, रविन्द्र सिन्हा एवं सदाब अख्तर थें।

आरटीपीएस की टीम में तारीक सईद, मनोज गुप्ता, शशांक शेखर रहें। तीनों विजेता टीम के प्रतिभागियों को उपमहाप्रबंधक (असैनिक) डॉ. विश्वमोहन गोस्वामी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्वीज प्रतियोगिता के क्वीज मेकर के रूप में डीवीसी के दीनानाथ शर्मा, टेक्नीकल सहायक के रूप में मानव संसाधन विभाग के शाहिद इकराम एवं क्वीज के स्कोरर के रूप में सहायक प्रबंधक (मा.स.) एस एस अशरफ थें। प्रतियोगिता में संजय राय, केरल टुडू, चंचला कुमारी, ए चौबे, विपीन चंचल, राम नारायण, सुरेन्द्र ठाकुर, आर मजुमदार, रजत कुमार, मांझी इत्यादि शामिल थें।

Related posts

12 वर्षीय नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया पीड़ित, महिला ने थाने मे लगाई न्याय की गुहार , नहीं मिला न्याय

News Desk

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली जिले को दी बड़ी सौगात

Manisha Kumari

स्थानांतरित उपनिरीक्षक अखिल तोमर को दी गई भावभीनी बिदाई

Manisha Kumari

Leave a Comment